बाइक पर 2 कट्टों में भरकर लाया जा रहा था गांजा, युवक गिरफ्तार
उदयपुर ज़िले के गोगुन्दा पुलिस ने एक युवक को बाईक पर गांजा ले जाते हुए पकड़ा हैं। यह युवक कट्टे में गांजे की पत्तियां भरकर उदयपुर ले जा रहा था। करीब 10 किलो वजनी 2 कट्टे को जब्त करते हुए पुलिस ने युवक को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि भादवी गुढ़ा के समीप हाइवे पर नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान गोगुन्दा से उदयपुर की ओर जा रही गुजरात नंबर की बाइक पर शक हुआ तो बाइक रुकवाने का प्रयास किया। बाइक सवार युवक ने भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम गोविंद पुत्र सोहनलाल मेघवाल निवासी तरपाल का होना बताया। बाइक पर बंधे दो कट्टों की तलाशी ली तो उसमें 10 किलो अवैध गांजा मिला। पुलिस ने NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच नाई थानाधिकारी को सुपुर्द की हैं।