देबारी रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी टनल के पास देबारी माता घाटा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की सर कटी लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बुधवार देर शाम को रेलवे पुलिस से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची प्रतापनगर थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को बरामद कर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में पहुँचाया। 

मृतक युवक की पहचान मदन सिंह पुत्र कान सिंह निवासी खेरोदा के रूप में की गई है। युवक सिंघानिया यूनिवर्सिटी के सामने एक फैक्ट्री में गार्ड के रूप में कार्यरत था।  

युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।  मामला हत्या का है या आत्महत्या का है यह भी सपष्ट नहीं हो पाया है।  युवक के शव का अभी धड़ ही मिला है।  पुलिस युवक के सर की तलाश कर रही है।   

इधर, मोर्चरी के बाहर युवक के परिजन और गाँव वाले एकत्र हो गए है और पुलिस से मामले की जांच की मांग कर रहे है।  परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है हालाँकि परिजनों के अनुसार युवक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।  

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!