ग्राम पंचायत बड़गांव में फॉलोअप केम्प का हुआ आयोजन
डीपी न्यूज़ : नितेश पटेल
भीण्डर । बुधवार को उपखंड भीण्डर का प्रशासन गांवो के संग अभियान फॉलोअप केम्प ग्राम पंचायत बड़गांव में संपन्न हुआ।कैंप में वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने निरीक्षण किया।कैंप शिविर प्रभारी रमेश सीरवी पुनाडिया उपखंड अधिकारी भीण्डर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कैंप में नामांतरण के 54 प्रकरण,आपसी सहमति के 2 विभाजन,रास्ते के 3 प्रकरण,सीमा ज्ञान के 3 प्रकरण एवं सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन प्रकरण,नरेगा के नवीन जॉब कार्ड 6 प्रकरण हैंडपंप मरम्मत के 15 प्रकरण स्कूल ऋण वितरण प्रकरण,पेंशन के 188 प्रकरण पालनहार के 6 प्रकरण आबादी विस्तार के प्रकरणों का निस्तारण हुआ।कैंप में वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत,भींडर तहसीलदार मोहकम सिंह,सरपंच वाना,बरोडीया,वरणी व सरपंच बडगांव सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
