सरपंच पुत्र ने सरकारी नाले को तोड़कर मुख्य मार्ग को किया अवरोधित

डीपी न्यूज़ : नितेश पटेल

बांदनवाड़ा । ग्राम पंचायत बांदनवाड़ा की सरपंच भँवर कँवर के पुत्र विक्रम सिंह द्वारा 20 अप्रैल को सुबह जेसीबी की मदद से कस्बे के ब्यावर रोड़ पर स्थित भँवर लोढ़ा के कॉम्प्लेक्स के पास स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के नाले को तोड़ दिया।ग्रामीणों ने नाला तोड़ने का कारण पूछा तो सरपंच पुत्र ने कहा कि बारिश आने वाली है इसलिए नाके की सफाई करवानी है,लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी नाले की सफाई तो हो नहीं सकी वरन महावीर कॉलोनी व रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया।वहीं नाले के आसपास के दुकानदारों को बदबू सहित मच्छरों से मुठभेड़ करनी पड़ रही है तथा महावीर कॉलोनी की और बनी दुकानदारों के व्यवसाय पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामवासियों का कहना है कि लगभग एक महीने से मौके के हालात ऐसे ही बने हुए हैं सरपंच पुत्र को कहने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इस संबंध में कस्बे के एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एडिशनल चीफ को पत्र लिखकर सरपंच पुत्र विक्रम सिंह तथा जेसीबी चालक के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम तथा आम रास्ता अवरुद्ध कर आमजन को परेशान करने व बीमारियों को निमंत्रण देने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाए जाने तथा नाले को पूर्व की भांति दुरुस्त करवाकर आम रास्ते को खुलासा करने का निवेदन किया गया है।इस मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोपाल चौधरी से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं कल बात करता हूँ सरपंच पुत्र से तथा नाला दुरुस्त करवाता हूँ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!