जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम का जीव दया सेवार्थ “दाना-पानी पात्र” का शुभारंभ कल
जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम अध्यक्ष आशीष रत्नावत ने बताया कि ग्रुप पिछले छह साल से विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य समाज हित में करता आया है और इस वर्ष जीवदया के क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया है इसी संदर्भ में इस वर्ष तपती गर्मी में पक्षियों के लिए दाना ओर पानी की व्यवस्था हेतु एक पात्र स्टैण्डनुमा बनाया है, इस तरह का पात्र स्टैण्ड उदयपुर शहर के विभिन्न पार्क और अन्य स्थानों पर लगाये जा रहे है जिसमें प्रथम बार मे 8 अलग अलग लोकेशन पर लगाये जा रहे है और इस वर्ष में कुल 24 स्टैण्ड लगाए जाने का संकल्प किया गया है । सचिव तनुजय जैन ने बताया कि इस सेवार्थ कार्य का शुभारंभ शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में दुर्गा नर्सरी रोड स्थित सुखाड़िया मेमोरियल गार्डन में आज बुधवार को प्रातः 7 बजे किया जाएगा ।
