शेखावत की पुण्यतिथि मनाई
डीपी न्यूज़ : करण सिंह सिसोदिया
कुराबड़ जिले के मेवल क्षेत्र में रविवार को भैरो सिंह शेखावत की पुण्यतिथि वासा गांव के सोमेश्वर महादेव प्रांगण में शेखावत की पुण्यतिथि मनाई गई। मंडल अध्यक्ष यशंवत त्रिवेदी के नेतृत्व में सलूंबर विधायक अम्रत लाल मीणा सहित जिला परिषद सदस्य रोडीलाल मीणा व पस, सोहनलाल चौधरी उप सरपंच नाथुलाल कोलावत वार्ड पंच सहित पदाधिकारीयों ने पुण्य तिथि मेवल क्षेत्र के वासा गांव में मनाई गई।