नेशनल हाईवे 8 पर लूटपाट करने वाले चार बदमाशो को ऋषभदेव पुलिस ने महज 24 घंटे में किया गिरफ्तार ,और भी मामले खुलने की उम्मीद

ऋषभदेव, शुभम जैन । उदयपुर जिले की ऋषभदेव पुलिस ने हाइवे पर लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया । थानाधिकारी लच्छीराम ने बताया कि विजेन्द्रसिह पिता भगवतसिह निवासी बोर तलाई भींडर ने थाने में रिपोर्ट दी कि मंगलवार को पड़ोसी गांव डोर कुआ निवासी कालुसिह पिता गजेन्द्र सिह दोनो बस से तकरीबन पौने चार बजे कागदर माण्डवा फला अडुवा पर उतरे, जहां से पैदल – पैदल माण्डवा फला होकर मसारो की ओबरी वीरानी मार्बल माईन्स पर प्राइवेट नोकरी हेतु गये थे। मार्बल के मैनेजर ने होली के बाद आने को कहा तो पुनः आ रहे थे। कानुवाडा ब्रिज के यहां कैलाश ढाबा पर खाना खाने के बाद ऋषभदेव की तरफ आ रहे थे कि चौईस मार्बल के सामने रात आठ बजे के आसपास चार मोटरसाइकिल सवारों ने बातचीत करते हुए ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट में दोनों घायल हो गए जबकि कालु सिंह को पकडकर मारपीट करके पत्थर से मारा जिससे सिर फट गया। जहां दोनों से नकदी, मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गए। बाद में दोनों का उपचार करवाया व रिपोर्ट पर अनुसंधान करते हुए पुलिस ने महज चौबीस घण्टे में मामले का खुलासा करते हुए बदमाश कागदर फला माण्डवा निवासी टेक्शन उर्फ टक्शन उर्फ टिकु पिता देवीलाल, कानुवाडा फला बिलखाई निवासी नवीन पिता बसु मीणा, कागदर फला माण्डवा निवासी कन्हैयालाल पिता धनजी मीणा कागदर फला माण्डवा व शंकरलाल पिता रामा मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है जहां अन्य ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है।

वारादात का तरीका
थानाधिकारी ने बताया कि सभी बदमाश होटल एवं ढाबे के आस पास निगरानी करते है। बदमाश अनजान राहगिरो को चिन्हित कर होटल ढाबे से रवाना होने के बाद रास्ते में सुनसान जगह पर अचानक घात लगाकर हमला कर लुट पाट कर नगदी जैवर, मोबाईल इत्यादि वस्तुऐं लेकर भाग जाते ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!