सराड़ा : दुकान पर पथराव कर सर तन से जुदा की धमकी देने वाले दो भाई गिरफ्तार

व्यापार में रंजिश के चलते की थी घटिया हरकत

सराड़ा । दुकान पर पथराव कर धमकी भरा पत्र डालने के मामले में सराडा पुलिस ने दो भाई को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दि 27-28 दिसम्बर की रात्री को गोविन्द पटेल निवासी झाडोल थाना सराडा की खाद बीज की दुकान पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव कर उसकी दुकान में धमकी भरा पत्र डाला जिसमें गोविन्द पटेल को उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकाण्ड की तरह जान से मारने की धमकी दी गयी थी। मामले की रिपोर्ट में गोविन्द पटेल ने अपने पड़ोसी और रिश्तेदार देवीलाल पटेल पर शंका जाहिर की थी।गोविन्द पटेल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। थानाधिकारी प्रवीणसिंह राजपुरोहित ने बताया की मेरे नेतृत्व में टीम गठीत की जाकर अनुसंधान किया गया तो सामने आया कि गोविन्द और देवीलाल आपस में चाचा ताउ के भाई होकर देवीलाल की झाडोल में पुरानी खाद बीज की दुकान है और गोविन्द पटेल ने भी पास में ही करीब 20-25 दिन पहले खाद बीज एवं सरस डेयरी प्रोडक्ट की दुकान खोल ली जिससे देवीलाल को दुकान में घाटा होने लगा। जिसे लेकर देवीलाल और गोविन्द में पहले की कहासुनी हुई थी।इसके अलावा खेत पर सिंचाई के पानी को लेकर भी गोविन्द पटेल और देवीलाल के पिता धुलजी के बीच कहासुनी हुई थी,जिस कारण इनके द्वारा गोविन्द को डराने के लिए ऐसी धमकी दी है। जिस पर दोनों भाईयों को डिटेन कर पूछताछ की गयी तो उन्होनें बताया कि गोविन्द को सबक सिखाने व दूकान खाली करवाकर भगा देने के लिए दोनो भाईयों ने प्लान बनाया कि रात को गोविन्द पटेल की दुकान पर पत्थर फेंकेंगे व उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह गोविन्द पटेल को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी मुसलमान के नाम से खत लिखकर इसकी दुकान में डाल देंगे। जिससे गोविन्द पटेल मार डालने की धमकी से डरकर मौत का खौफ पैदा होने से दूकान खाली कर यहां से भाग जायेगा योजना के मुताबिक जितेन्द्र उदयपुर से एक स्विफ्ट कार अपने दो साथियों को लेकर 27 व 28 की मध्य रात्री को करीबन 1.30 – 1.45 बजे झाडोल पंहुचे। पहले जितेन्द्र ने धमकी भरा पत्र दुकान में डाल दिया तथा फिर तीनों ने रोड़ पर पड़े पत्थर व ईंट दूकान के दरवाजे पर फेंक कर मारने शुरू कर दिये।उस समय गोविन्द तथा उसकी पत्नी दोनों उठकर दूकान की छत पर आ गये और कौन हैं कौन हैं चिल्लान लगे जिस पर तीनों वहां से भाग गये दुकान पर पथराव करने एवं धमकी भरा पत्र डाल गोविन्द पटेल के साथ साथ पूरे समाज में कन्हैयालाल हत्याकाण्ड का हवाला दे खौफ पैदा करने के जुर्म में देवीलाल व जितेन्द्र को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है एवं शेष मुल्जिमों की तलाश जारी है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!