विधायक शक्तावत ने किया दूसरे दिन भी आमजन से किया जनसंवाद

वल्लभनगर । विधायक प्रीति शक्तावत ने दूसरे दिन भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भींडर शहर के डाक बंगला में कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन से जनसंवाद किया। विधायक ने पाणुन्द, भोपा खेड़ा मोतीदा बग्गड़, बांसड़ा बरोडिया, वाना सारंगपुरा भींडर ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात कर उनके अभाव अभियोग सुने तथा हाथों हाथ समस्या का समाधान किया। इस मौके पर भींडर उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़ सहित
सैकड़ों की संख्या में आमजन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!