सविना में दिनदहाड़े हुई फायरिंग : कुछ ही घंटो में पकडे गए 5 बदमाश

उदयपुर । सविना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम युवक पर पिस्टल से फायर करने के आरोप में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को वारदात के महज़ चार घंटे में गिरफ्तार कर दिया । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रार्थी इमरान मोहम्मद निवासी सराडा हाल सेक्टर 9 अपने ऑटो में एक अन्य व्यक्ति जावेद को लेकर जा रहा था, तभी सविना चौराहे पर कार में आये बदमाशो ने उस पर फायरिंग कर दी. इमरान हमले में बालबाल बच गया, वही उसने दो हमलावरों को पहचान भी लिया । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विकास शर्मा ने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए जिसपर एएसपी चन्द्रशील ठाकुर, डिप्टी शिप्रा राजावत, प्रोबेशन आईपीएस अभिषेक शिवहरे के सुपरविजन में सविना थानाधिकारी दलपत सिंह के नेत्रत्व में टीम द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुए आसूचना एवं तकनीकी आधार पर अभियुक्तों की लोकेशन ट्रेस कर खेरवाडा टोल नाके से पकड़ा । पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनमे हिदायत खान निवासी सराड़ा, अनीस बक्श निवासी पटेल सर्कल, मोहम्मद साजिद उर्फ़ टोनी निवासी सराड़ा, इज़हार उर्फ़ सेठू निवासी राजनगर एवं इमाम उल हक निवासी सराड़ा हाल खेरवाडा है. अभियुक्तों को गिरफ्तारी में खेरवाडा थानाधिकारी शब्बीर खान एवं उनकी टीम का सहयोग लिया गया । सूत्रों के अनुसार हमले का मुख्य अभियुक्त हिदायत खान है, इस हमले को कुछ दिनों पूर्व किशनपोल में हुई फायरिंग से भी जोड़ा जा रहा है ।

टीम: थानाधिकारी दलपत सिंह राठोड, कासिमदुल्ला खान स उ नि, हेड कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल भगवतीलाल, बलवान सिंह, लोकेन्द्र, रमेशचन्द्र

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!