प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर हुई बैठक
सेमारी,जितेन्द्र पंचोली । नगरपालिका क्षेत्र सेमारी में पट्टा अभियान को लेकर उदयपुर संभाग प्रभारी आर पी शर्मा एवम अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजन एस के श्रीमाली ने सोमवार को एक दिवसीय दौरे के तहत बताया कि सेमारी नगर में पट्टा अभियान को लेकर शिविर लगाया जाएगा,जिसमे पालिका की धारा 69 ए के तहत 501 रुपये की रियायत दर पर पट्टे वितरित किये जायेंगे,एवम कृषि भूमि पर बने हुए मकानों का राजस्व अधीनियम की धारा 90 क के तहत कन्वर्जन कराकर पट्टे प्राप्त किये जा सकेंगे, नगरपालिका अध्यक्ष शान्ता देवी मीणा अधिशाषी अधिकारी गणपतलाल खटीक,व कनिष्ठ अभियन्ता प्रद्युमन दशोरा के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी दी।