राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा ऋषभदेव का वर्ष 2022-23 के लिये वार्षिक चुनाव का आयोजन
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा ऋषभदेव का वर्ष 2022-23 के लिये वार्षिक चुनाव का आयोजन किया गया चुनाव अधिकारी कृष्ण कांत पानेरी एवं कमल कांत आमेटा के सानिध्य मे चुनाव सम्पन्न हुआ ।


जिसमे सभाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जैन, उपसभाध्यक्ष राज मोहन खराड़ी एवं नरेश पटेल अध्यक्ष रामलाल पटेल महिला उपाध्यक्ष रंजीता मीणा उपाध्यक्ष कांतिलाल खराड़ी मंत्री नागिनराम डामोर कोषाध्यक्ष देवीलाल तेली महिला मंत्री राजकुमारी जैन प्रधानचार्य सदस्य अनिल जोशी वरिष्ठ अध्यापक जनार्दन त्रिवेदी का निर्वाचन हुआ कार्यक्रम मे सेवानिवृत होने वाले शिक्षक साथियो को पगड़ी एवं उपर्ने से सम्मानित किया ।


साथ ही नाव नियुक्त शिक्षक का सम्मानित किया गया सीबीईईओ कार्यालय के बद्री लाल मीणा को पदोन्नति होने पर एवं पूर्व आरपी गोपाल लाल शर्मा एवं शिव नारायण त्रिवेदी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे वरिष्ठ सदस्य धरणेन्द्र जैन, नीलेश भंवरा, मुकेस मीणा, चुन्नीलाल कलाल ज्योति प्रकाश पटेल आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे