मावली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया नारी शक्ति दिवस
मावली,ओम प्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड पर आज शनिवार को मावली स्थित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती को नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाया । जिसके तहत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें आसपास के कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रगुप्त सिंह जी चौहान, विशिष्ट अतिथि निर्मल जी लोढ़ा, मुख्य वक्ता एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयेश जी जोशी थे ।

कार्यक्रम में पूर्व जिला संयोजक प्रतीक पालीवाल मनोज जी पुजारी बादल जी शर्मा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता पालीवाल उपस्थित रहे नगर मंत्री रौनक खत्री और नगर अध्यक्ष गिरीश पालीवाल द्वारा अतिथियों का पगड़ी और उपरना पहनाकर स्वागत किया । मुख्य वक्ता जयेश जी जोशी ने रानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए परिषद की रीति नीति से अवगत कराया । प्रतीक पालीवाल ने संगठन के चलाए जा रहे मिशन साहसी अभियान को बताते हुए सभी छात्रों को परिषद से जुड़ने का आह्वान किया ।

चंद्रगुप्त सिंह जी चौहान ने परिषद के कार्यों की प्रशंसा की और सभी को राष्ट्रहित समाज हित में निरंतर अग्रसर रहने को प्रेरित किया । कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष गिरीश पालीवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में एबीवीपी के रविंद्र सिंह,गरिमा पालीवाल,कुणाल वीरवाल, जितेंद्र सिंह चुंडावत, विश्वास शर्मा, लखन जी सोनी, करण जी जाट, गुंजन पालीवाल,आदि मौजूद रहे साथ ही आसपास के कई विद्यालयों के शिक्षक, प्रतिभागी छात्र और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे