सोम नदी में जिलेटिन की छड़े मिलने का मामला : पकड़े जाने के डर से विस्फोटक फेका नदी में , आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर, प्रवीण कुमार कोठारी । डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के गड़ा नाथजी सोम नदी पूल के नीचे विस्फोटक मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आसपुर डीएसपी कमल ने बताया कि मंगलवार देर शाम को सोम नदी पर गड़ा नाथजी में बने पुल के नीचे से 186 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था। वही कल सुबह भी 62 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था। इसके बाद केंद्र और राज्य पुलिस सहित गुजरात के खुफिया दस्ते मामले की जांच में जुटे हुए थे। नदी के दोनो तरफ और प्रवाह क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसके बाद क्षेत्र के कई मैगजीन संचालकों से भी स्टॉक वेरिफाई किया गया। संदेह होने पर भीलवाड़ा निवासी हाल आसपुर के गोल गांव में मैगजीन संचालक राजेंद्र जवर को पूछताछ के लिए लाया गया था और उसने बताया की उसने ही उदयपुर में हुए ओडा पूल हादसे में पकड़े जाने के डर से विस्फोटक नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र जवर को अलग अलग धाराओं में गिरफ्तार कर लिए है। वही सख्ती से पूछताछ की जा रही है