जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम का बाल दिवस पर स्पोर्ट्स डे का आयोजन
जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत ने बताया कि ग्रुप का बाल दिवस पर स्पोर्ट्स डे का आयोजन डुमिनी स्पोर्ट्स एकेडमी में रविवार को किया गया । जिसमे अलग अलग कैटेगरी में बच्चो के गेम्स, बच्चो, महिला व पुरूष के बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया ।
ग्रुप अध्यक्ष आशीष रत्नावत ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से नवकार मंत्र का जाप कर शुरुआत की गई , सर्वप्रथम ग्रुप के 5 वर्ष तक के बच्चो की रेस प्रतियोगिता रखी गई जिसमे प्रथम सुवीर रत्नावत, द्वितीय जैनम जैन व तृतीय चेरिल जैन रहे तथा 6 से 10 वर्ष के बच्चो में प्रथम युगान जैन, द्वितीय वैदित्य जैन व तृतीय अविश जैन रहे ।
10 से 18 वर्ष के बच्चो में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई जिसमे टीम लायन ने टीम टाइगर पर विजय प्राप्त की वही महिला वर्ग में चार टीमो में टीम ज्वेल, टीम डायमंड, टीम गोल्ड व टीम सिल्वर में लीग मैच हुए , फाइनल टीम ज्वेल और टीम सिल्वर के बीच खेला गया जिसमें टीम ज्वेल विजय रही साथ ही पुरुष वर्ग में चार टीमो में उदयपुर हिल्स, उदयपुर पैलेस, उदयपुर हैरिटेज व उदयपुर लेक में लीग मैच हुए, फाइनल उदयपुर हेरिटेज और उदयपुर पैलेस के बीच खेला गया जिसमें टीम हेरिटेज विजय रही ।

ग्रुप सचिव तनुजय जैन ने बताया कि 10 से 18 वर्ष के बच्चो के क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच सक्षम जैन रहे ।
महिला वर्ग में सूची जैन, अर्चिता जैन व खुश्बू सुराणा वुमन ऑफ द मैच रही तथा साथ ही खुश्बू सुराणा वुमन ऑफ द सीरीज भी रही ।
वही पुरूष वर्ग में तनुजय जैन, सौरभ सोनी व राकेश सिंघवी मैन ऑफ द मैच रहे तथा कपिल जैन मैन ऑफ द सीरीज रहे ।
अम्पायरिंग कल्पेश जैन, सुमित खाब्या, राकेश सिंघवी व हेमंत सिसोदिया द्वारा की गई, स्कोरर आशीष किकावत, प्रणीत जैन व कार्तिक चपलोत रहे व कॉमेंट्री कमलेश जैन, तनुजय जैन व आशीष मेहता द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष प्रितेश जैन, मुकेश चपलोत, उपाध्यक्ष विपिन जैन, सहसचिव लोकेश जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, पी.आर.ओ एडमिन हेमेन्द्र जैन, पी.आर.ओ ग्रीटिंग्स सुमित खाब्या, कार्यकारिणी सदस्यों व सभी दम्पति सदस्यों की उपस्तिथि रही ।
कार्यक्रम के समापन में आभार सचिव तनुजय जैन द्वारा दिया गया ।