जयपुर में श्री विशाल बावा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का समाधान कर दिया आशीर्वाद मंदिर विकास पर की चर्चा

टेंपल टाउन पर हुई विशेष चर्चा…

नाथद्वारा,नरेंद्र पालीवाल । पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत श्री की आज्ञा से अपने दो दिवसीय संक्षिप्त जयपुर प्रवास के दौरान दि.13/11/2022 रविवार जयपुर पधारे गो.चि.105 श्री विशाल बावा ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान दि.14/11/2022 सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निमंत्रण पर सीएम हाउस पधार कर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया!

इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विभिन्न विषयों पर चर्चा की जिनमें प्रमुख रूप से श्रीजी प्रभु के जतीपुरा से नाथद्वारा तक की यात्रा के प्रसंग, धार्मिक पर्यटन के रूप में नाथद्वारा की संस्कृति, कला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा एवं टेंपल टाउन के रूप में नाथद्वारा का सर्वांगीण विकास हो इस पर विशेष चर्चा की गई !

श्री अशोक गहलोत ने भी पूर्ण मनोयोग से नाथद्वारा के विकास में सरकार का जितना सहयोग हो सके उन्हें देने के लिए पूर्ण आश्वस्त किया इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उनके समस्त परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके व्यक्तित्व की सादगी एवं परंपरा एवं संस्कृति के प्रति उनके प्रेम की भूरी भूरी प्रशंसा की! इसके एक दिन पूर्व श्री विशाल बावा 13/11/2022 रविवार को राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के निमंत्रण पर विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर पधारे! जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष महोदय का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया! इस अवसर पर डॉ.सीपी जोशी के साथ विभिन्न मुद्दों एवं मंदिर विकास पर विशेष रूप से चर्चा की! इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य श्री महेंद्र सिंघवी, वैष्णव अंजन शाह, समीर भाई आदि उपस्थित थे!

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!