राउमावि ईंटाली के 8 खिलाड़ियों का खो-खो में राज्य स्तर पर चयन, गांव में खुशी का माहौल, आतिशबाजी कर प्रक्षिक्षण के लिए भेजेंगे खिलाड़ियों को ग्रामीण
वल्लभनगर,कन्हैयालाल मेनारिया । आरएमवी (राजस्थान महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर) की मेजबानी में 9 नवंबर से 11 नवंबर तक हुई शिक्षा विभाग की 66वी 17 व 19 वर्षीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में ईंटाली अंडर-17 ने वसु (कुराबड़) को 9 अंको से हराकर लगातार दुसरी बार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा। शारिरिक शिक्षक व कोच हुक्मीचंद मेनारिया ने बताया कि ईंटाली के उम्दा प्रदर्शन से विद्यालय के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। जिसमें 17 वर्षीय खो-खो प्रतियोगिता में कृष्णा जणवा, जमना जणवा, करिश्मा जणवा, किरण जणवा एवं 19 वर्षीय में पायल जणवा, केलम जणवा एवं कृष्णा जणवा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है जो 14 नवंबर से 18 नवंबर तक आरएमवी विद्यालय में प्रक्षिक्षण लेने के बाद 20 नवम्बर से 24 नवंबर तक ग्रामोत्थान विद्यापीठ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय संगरिया, हनुमानगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। पीईईओ ईंटाली मनोज समदानी ने बताया कि इसी तरह 19 वर्षीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रकाश जणवा का राज्य स्तर पर चयन हुआ है, जो 14 नवंबर से 18 नवंबर तक राउमावि सकलाल (खेरवाड़ा, उदयपुर) में प्रक्षिक्षण लेने के बाद 20 नवम्बर से 24 नवंबर तक राउमावि चाकसू, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्षीय टीम के प्रभारी रामेश्वर जाट, सोनू कुमारी एवं जसवंत सालवी थे। जिससे गांव में खुशी का माहौल है और ग्रामीण सभी खिलाड़ियों को आतिशबाजी कर प्रक्षिक्षण के लिए 18 नवंबर को भेजेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 17 व 19 वर्षीय टीम की छत्राओं हेतु श्रीजी कंप्यूटर के प्रबंधक प्रदीप कुमार टेलर द्वारा खेल किट (ड्रेस) प्रदान दिए गए। जिनका विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया।