देवेंद्र चौधरी और वर्शिका चौधरी का राज्य स्तरीय धनुर्विद्या प्रतियोगिता में चयन
ऋषभदेव । विवेकानंद केंद्र विद्यालय, ऋषभदेव के छात्र देवेंद्र चौधरी और वर्र्शिका चौधरी का राज्य स्तरीय धनुर्विद्या प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन हुआ। प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय आर्चरी टूर्नामेंट में देवेंद्र चौधरी और वर्र्शिका चौधरी का जिला स्तरीय टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जिला स्तरीय आर्चरी टूर्नामेंट खेरवाड़ा में आयोजित हुई जिसमें दोनों विद्यार्थी प्रथम रहे। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयनित दोनों विद्यार्थी 20 से 24 नवंबर को प्रतापगढ़ राजस्थान में भाग लेंगे। आरएसडब्ल्यूएम मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.बी. खटोड़ ने विद्यार्थियों , अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।