सेमारी : विद्या संबल योजना के तहत रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया जारी
सेमारी,जितेन्द्र पंचोली । माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार विद्यालयों में रिक्त पदों पर विद्या संबल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों से गेस्ट फैकल्टी के आवेदन 2 से 7 नवम्बर तक लिए गए। प्रधानाचार्य एवं पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी,लोकेश कुमार जैन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदोड़ा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक व अध्यापक लेवल द्वितीय सहित अधीनस्थ विद्यालयों में अध्यापक लेवल प्रथम आवेदन प्राप्त हुए।पीईईओ चंदोड़ा में कुल 9 रिक्तियों हेतु कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 65 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत्त तथा निजी अभ्यर्थी जो उस पद की पात्रता रखते है ने आवेदन किया।दिनांक 9/11/22 को आवेदनो की सूची विद्यालय परिसर में चस्पा की गई।पात्रता के लिए निर्धारित योग्यता व नियम-शर्ते विद्यालय अथवा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। प्राप्त आवेदनों की सूची 9 नवम्बर को प्रकाशित करके 11 नवम्बर तक पात्रता की जांच व अस्थाई वरीयता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 12 से 14 नवम्बर तक आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। इसके बाद 16 नवम्बर को अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन व 17 व 18 नवम्बर को मूल दस्तावेजो की जाँच करना। 19 नवम्बर नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे तथा 26 नवम्बर 2022 को कार्यग्रहण की अंतिम तिथि रहेगी।