उदयपुर : नौकर ने ही किया घर में हाथ साफ़, चुराए 15 लाख के जेवर और 2 लाख नकद

उदयपुर । गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तो को गिरफतार कर चुराए हुए सोने-चांदी के आभुषण व रूपये बरामद किये है. अभियुक्त ने जिस मकान में चोरी की वो वही पर पूर्व में नौकर था, उसने अपने साथीयों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी विष्णु कुमार सुहालका निवासी बसंत विहार, गोवर्धनविलास, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 26.10.2022 को उनके मकान के प्रथम तल में स्थित उनकी पुत्रवधु के कमरे में रखे लगभग दो लाख रुपये नकद एवं सोने-चांदी और डायमंड के जेवरात चोरी हो गए, घटना के समय उनकी पुत्रवधू घर पर नहीं थी. चुराए गए जेवरात की कीमत करीब 15 लाख थी.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकाश शर्मा के निर्देशानुसार कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व भुपेन्द्र सिंह वृताधिकारी, वृत गिर्वा के सुपरविजन में संजीव स्वामी थानाधिकारी गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त अजय उर्फ छोटू निवासी खजुरी, फला हामा, गोवर्धनविलास, व गणेश निवासी खजूरी, फला फूटी तलाई, गोवर्धनविलास को गिरफतार कर अभियुक्तों के कब्जे आभूषण व रूपये बरामद किये.

पुलिस ने बताया कि अजय उर्फ़ छोटू पूर्व में विष्णु कुमार सुहालका के घर में नौकर का काम करता था. इसी करण संभवतः वह घर में रखे कीमती जेवर एवं रुपयों के बारे में जनता था.

टीम सदस्यः- संजीव स्वामी थानाधिकारी गोवर्धनविलास।, भगवती लाल स.उ.नि. हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, रामलाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, दिनेश कुमार, शैतानराम, महेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु कांस्टेबल पकंज नागदा, गणेश, प्रदीप पटेल, मयूरघ्वज सिंह, कांस्टेबल लोकेश रायकवाल

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!