कल्याणपुर : अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, चार दिन पुराना शव सड गल गया है लेकिन अब तक नहीं हुई पहचान
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे के शक्कर देवी माताजी क्षेत्र में गतदिवश लाश मिलने पर हड़कंप मच गया था पुलिस के अनुसार कस्बे के शक्कर देवी माताजी मंदिर के पास खेत के कुएं के पास में पेड़ पर युवक की लाश लटकने की सूचना मिली थी जिस पर स्थानीय थाने के हेड कांस्टेबल नगीनराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे थे मौका मुआयना कर लाश को नीचे उतारकर ऋषभदेव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए ।
थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि लाश की शिनाख्त नहीं होने से मोर्चरी में रखवाया गया । पूलिस ने आज दिन भर शव का पता लगाने की कोशिश की लेकिन अब तक शव का पता नहीं लग पाया है ।