उदयपुर में चाकू बंदूक नहीं, अजगर दिखाकर व्यापारियों से वसूली

उदयपुर के जनजाति क्षेत्र कोटड़ा में हुई वारदात, घर के बाहर निकला था अजगर, युवक वसूली पर निकले
उदयपुर. अपराधी व्यापारी या अन्य से वसूली की वारदात को अंजाम देते हैं. इसमें आपने हमेशा देखा होगा कि वसूली के लिए चाकू-बंदूक जैसे हथियार दिखाकर वसूली करते हैं. लेकिन उदयपुर शहर से 70 किलोमीटर दूर जिले के कोटड़ा तहसील में युवक आजगर दिखाकर वसूली की वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए. यह मामला तब सामने आया जब किसी अन्य युवक ने वसूली करते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.

पैसे दे नहीं तो दुकान में छोड़ दूंगा

वीडियो में तीन-चार युवक दिखाई दे रहे हैं. कंधों पर उन्होंने विशालकाय अजगर को उठा रखा है. अजगर का मुंह हाथ मे दबा रखा है और दुकानदार से रुपए की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर धमाका रहे हैं कि पैसे दे नहीं तो दुकान में छोड़ दूंगा. अजगर को दिखाकर व्यापारी से पैसे ले भी लिए. 29 सैकंड के इस वीडियो में उनके हाथ मे अजगर दिखाई दिया.

क्या कहती है पुलिस

कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि पास ही गांव के एक घर मे अजगर आया था. दो युवक ने इसी पकड़ा और फोन आया तो उसे वन विभाग में ले जाने कि कहा. बाद में युवक ले जा रहे थे तो उनका ही पहचान वाला एक अन्य युवक नशे में था और वह अजगर ले जा रहे युवकों को बाजार की तरफ ले गया. व्यापारियों का कॉल आया तो मौके पर जब्त भेजा. जाब्ता पहुंचा उससे पहले युवक वन विभाग कार्यालय पहुंच गए और उनकी मदद से अजगर को जंगल में छुड़वाया. बाद में व्यापारी से बात की तो सामने आया कि एक व्यापारी से 10 रुपए लिए. अशिकारियों को सूचित कर दिया है.

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!