डूंगरपुर से गुजरात जाने वाली गुजरात रोडवेज की बस पर बदमाशों ने किया पथराव, बस को रोकते ही बाइक से हुए फरार
डूंगरपुर,डेस्क न्यूज । डूंगरपुर से गुजरात जा रही गुजरात रोडवेज बस पर बदमाशों ने पथराव किया. पथराव में बस का शीशा टूट गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। वहीं, पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है। चौरासी थाना प्रभारी भीमजी गरासिया ने बताया कि डामोर साहब भाई पुत्र सोमा भाई निवासी संतरामपुर बुगड़ थाना महीसागर गुजरात ने मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिवाली के दिन वे गुजरात रोडवेज की बस से डूंगरपुर डिपो से निकले थे. वह जैसे ही झोथरी बस स्टैंड के पास पहुंचा सिमलवाड़ा के सामने से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने पथराव कर दिया. बदमाशों के हाथ में पत्थर थे, जिन्होंने चलती बाइक से पथराव किया। इससे बस का अगला शीशा टूट गया। अचानक हुए पथराव से बस में बैठे यात्री भी सहम गए। चालक ने मौके पर ही बस को रोक लिया, लेकिन बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। हालांकि गनीमत रही कि पथराव में बस में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई और कोई हादसा नहीं हुआ। घटना की सूचना पर चौरासी थाना प्रभारी भीमजी गरासिया मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।