श्रीजी नगरी से गो.चि.105 श्री विशाल बावा के कर कमलों से हुआ jio 5G का शुभारंभ

आकाश अंबानी ने श्लोका अंबानी सहित श्रीजी प्रभु के दर्शन कर लिया श्री विशाल बावा का आशीर्वाद

नाथद्वारा, नरेंद्र पालीवाल । पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में पंच महोत्सव के शुभ अवसर पर दि.22/10/2022 शनिवार को गो.ति.108 श्री इंद्र दमन जी(राकेश जी )महाराज श्री के आशीर्वाद से दूरसंचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति के स्वरूप Gio 5G का शुभारंभ आकाश अंबानी की उपस्थिति में श्री विशाल बावा के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर आकाश अंबानी की धर्मपत्नी श्रीमती श्लोका अंबानी भी उपस्थित थी ।

इस अवसर पर आकाश अंबानी ने सर्वप्रथम प्रभु श्रीनाथजी के राज भोग की झांकी के पत्नी सहित दर्शन किए तथा मोतीमहल स्थित लाल छत पर आयोजित एक कार्यक्रम में Gio 5G की श्री विशाल बावा के द्वारा आकाश अंबानी की उपस्थिति में औपचारिक शुरुआत की गई ! इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने श्रीजी सेवा में तकनीक की उपयोगिता एवं होने वाले नवाचारों पर भी प्रकाश डाला एवं अंबानी परिवार का श्रीजी प्रभु एवं तिलकायत श्री के प्रति उनकी श्रद्धा एवं आस्था का भी जिक्र किया! उन्होंने अपने उद् बोधन में श्री मुकेश अंबानी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार श्रीनाथजी मंदिर से भारत में Gio 5G की प्रथम शुरुआत होने की शुभकामनाएं एवं बधाई दी!

इस अवसर पर श्री आकाश अंबानी ने नाथद्वारा से Gio 5G के शुभारंभ का श्रीजी कृपा एवं तिलकायत श्री का आशीर्वाद होना बताया एवं उनका आभार प्रकट किया!
कार्यक्रम पश्चात श्री विशाल बावा ने श्री आकाश अंबानी एवं श्लोका अंबानी का ऊपरना, रजाई ओढ़ा एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया! इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ श्री जितेंद्र ओझा, श्री धनराज नथवानी वैष्णव श्री अंजन शाह, मीडिया प्रभारी श्री गिरीश व्यास, कीर्तनया गली के जमादार श्री अनिल सनाढ्य, समस्त प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं वैष्णव जन उपस्थित थे!

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!