मेवल सुथार समाज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 25 से श्रीमद विश्वकर्मा महापुराण कथा 30 से
उदयपुर,महेन्द्र सिंह सिसोदिया । समाज की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता विश्वकर्मा खेल मैदान लोदा ( गुडेल साफर )मे होगी प्रतियोगिता 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसमें मेवल क्षेत्र की 48 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, वालीबॉल, रस्साकशी प्रतियोगिताएं होगी। खेल कूद प्रतियोगिता के बाद 30 अक्टूबर से श्रीमद विश्वकर्मा महापुराण कथा शस्त्री अनिलप्रसाद जी 7 दिन तक कथा का पाठ्य करेंगे अंतिम दिन रक्त दान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा । यहाँ जानकारी समाज के मिडिया प्रभारी गणेश राजूओत ने दी ।