कच्चे मकान की दीवार ढही 1 की मौत 2 घायल,झल्लारा थाना क्षेत्र की घटना
झल्लारा,नितेश पटेल । झल्लारा थाना क्षेत्र मे कच्चे मकान की दीवार ढहने 1 की मौत हो गई जबकि 2 व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना झल्लारा के मौजा मांडली ऊंची मगरी जोधपुर से समय करीब शाम करीब 7 बजे टेलीफोन से सूचना मिली कि एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई है मौके पर पुलिस टीम पहुंची। उक्त सूचना पर झल्लारा थानाधिकारी रमेशचंद्र मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तब तक ग्रामीणों द्वारा दीवार गिरने से घायल सोहनी पुत्री नारायण मीणा एवं प्रवीण पिता प्रकाश मीणा को हॉस्पिटल पहुंचाया।मौके पर सरदारी (65) पति धूला मीणा की मृत्यु हो गई,जिस पर शव को सलूंबर हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर शांति है प्रातः अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।