नवगठित नगरपालिका ऋषभदेव में आज होंगा पदभार ग्रहण
ऋषभदेव,शुभम जैन । नवगठित नगरपालिका ऋषभदेव में आज मंगलवार को नवनियुक्त नगरपालिका सभापति, उपसभापति एवं पार्षदों का पदभार ग्रहण समारोह दोपहर 1 बजे नया बस स्टेंड ऋषभदेव पर होंगा । साथ ही कोरोनाकाल में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा । राज्य सरकार के आदेशानुसार सभापति पद पर ऋषभदेव सरपंच मनीष मीणा , उपसभापति पद पर थाना सरपंच बदी देवी मीणा एवं पार्षद पद पर वार्ड पंच पदभार ग्रहण करेंगे । आपको बता दे की ऋषभदेव नगरपालिका में 4 राजस्व गांवो को शामिल किया गया है जिसमे ऋषभदेव,थाना, रायणा एवं भाउवा शामिल है । पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ दयाराम परमार रहेंगे ।