महुवा धाम कमेटी ने किया थानाधिकारी और स्टाफ का सम्मान
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । कल्याण धाम महुवाडा में जुना अखाडा से राजेन्द्रगिरी संत का गत दिवस ऋषभदेव से आ रहे थे कि चौराई नव नाके पर लुट लिया था जिसका थानाधिकारी ने 48 घण्टे में लुटने वालो को गिरफ्तार कर लिया था। और सामान बरामद किया था । उसी को सम्मान समारोह मनाया गया था समारोह में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह मय स्टाफ को तिलक माल्यार्पण उपणा, शॉल से अभिनंदन किया । संत राजेन्द्रकिगरी, पीठाधीश पुष्पेन्द्रसिह चुण्डावत ,अशोक मेहता, जयनारायण मीणा, सुरेश लक्षकार, रामचन्द्र मेहता लक्ष्मणसिह झाला सहित महुवाडा धाम कमेटी के सदस्य गण मौजूद थे ।