भीण्डर ब्लाक के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली बैठक
भीण्डर,कैलाश तेली । भीण्डर ब्लाक के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी संकेत जैन ने भीण्डर और वल्लभनगर के लैब टेक्नीशियनो की बैठक लेते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए और मलेरिया और बलगम की जाँचो को अधिक से अधिक मरीजों की करें जिससे इस पर रोकथाम हो सके। लैब टेक्नीशियन अभय कुमार अलावत ने मलेरिया स्लाईड को बनाने और स्टेनिग की पुरी प्रकिया को व कैसें देखते हैं सभी लैब टेक्नीशियनो के समक्ष विशेष रूप से नये आए लैब टेक्नीशियनो को जानकारी देकर समझाया।
मीटिंग में डॉ.राकेश पुरोहित,भीण्डर ब्लाॅक एम.आई. सी. पी.सोनी,जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा,कैलाश लोहार, और सभी सीएचसी,पीएचसी के लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे।