भींडर प्रखण्ड की विहिप के हित चिंतक अभियान कि तैयारी बैठक

शनिवार को भींडर प्रखण्ड के कालिका माता मंदिर भींडर में विहिप कार्यकताओ की बैठक जिला मंत्री रमेश सांगावत के मार्गदर्शन में हुई जिसमें भींडर प्रखण्ड के सभी 93 गावो में करीब 2500 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया यह अभियान 6 नवम्बर से 20 नबम्बर तक चलेगा। बेठक में जिले के समरसता प्रमुख कालू लाल टेलर, प्रखण्ड अध्यक्ष भगवान शर्मा ,सयोंजक भरत सोनी सहित दायित्व वाहन कार्यकत्ता उपस्थित थे।

इनपुट कन्हैयालाल मेनारिया

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!