प्रदूषण कम करना हर भारतीय की जिम्मेदारी- समाजसेवी शांतिलाल जैन

उदयपुर , नितेश पटेल । जैसे-जैसे विज्ञान में उन्नति की वैसे वैसे नए नए वाहनों का प्रचलन हुआ और वाहन द्वारा छोड़ा गया धुआं पर्यावरण को अशुद्ध कर रहा है।जिससे कई बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और लोग सांस की बीमारियां व कैंसर जैसी घातक बीमारियां बढ़ रही हैं।इसलिए हमें पर्यावरण बचाने हेतु प्रदूषण कम करना चाहिए और पर्यावरण की शुद्धि के लिए जीवन में एक पेड़ अवश्य लगा बड़ा होने तक देख-रेख करनी चाहिए पेड़ शुद्ध ऑक्सीजन छोड़ता है जिससे पर्यावरण शुद्ध होता है।हमे पर्यावरण शुद्धि हेतु प्रयास करना चाहिएं।पेट्रोल डीजल के वाहन वायु प्रदूषण फैला रहे हैं।नामी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाकर प्रदूषण कम करने का प्रयास कर रही है यह बात समाजसेवी शांतिलाल जैन ने सिद्धि सिद्धि ई ऑटो वर्ल्ड रेती स्टैंड उदयपुर के शुभारंभ में कहीं।मुख्य अतिथि के विजयाकुमार थे।विशिष्ट अतिथि लोकेश चौधरी- अध्यक्ष चौधरी मेवाड़ा समाज उदयपुर, सत्यनारायण चौधरी – पूर्व अध्यक्ष चौधरी मेवाड़ा समाज उदयपुर, समाजसेवी ललित सुहालका,नरेश पूर्बिया – राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासंघ थे।गिरवर चौधरी व प्रकाश चौधरी ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर,उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर,पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में एडवोकेट बंसी लाल चौधरी, नरेश चौधरी ,गजेंद्र चौधरी, चेतन चौधरी, नितिन चौधरी, दीपक चौधरी, यश चौधरी, मगन पटेल, पुष्कर चौधरी, डीपी लक्षकार, एडवोकेट ज्ञानेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रकाश चौधरी ने बताया कि स्कूटर की बैटरी चार्ज करने में ढाई घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने पर 80 से 90 किलोमीटर चलाया जा सकता है। शिवम टांक ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!