धुमधाम से किया रावण दहन , हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने देखा आतिशबाजी का नजारा
उदयपुर जिले के सेमारी नगर में आज विजया दशमी पर्व पर जय अम्बे गरबा मंडल की ओर से आयोजित रावण दहन के दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमे शोभायात्रा बस स्टैंड अम्बे माताजी मंदिर से शुरू होकर बेंडबाजो के साथ पूरे नगर में भगवान श्री राम के जयकारे की धूम मचा दी।शोभायात्रा रेबारियों की ढाणी के निकट रामेश्वर शिव मंदिर के पास रावण दहन मैदान में पहुची जहा आसमान में रंग बिरंगी भव्य आतिशबाजी के साथ दशासन के पुतले को जलाया गया।इस मौके पर सेमारी नगर के स्वयं सेवी संस्था के कार्यकर्ता एवम सेमारी पुलिस थाना जाप्ता शोभायात्रा में मौजूद रहा।
शोभायात्रा की झांकी में श्री राम लक्ष्मण सीता मैया के रूप में नन्हे बालको की छवि शोभायमान दिखाई दे रही थी।
शोभायात्रा मे हनुमान जी के साथ श्री राम सेना व रावण की सेना के युद्ध के नजारों से हर कोई आनन्दित हो उठा।
सेमारी में 30 फुट ऊँचाई के रावण को बनाने में 6 दिन का समय लगा,खेरवाड़ा से आये कारीगरों ने रावण के पुतले को बनाने के साथ साथ पुतले में बडे ही शानदार तरीके से आतिशबाजी के रंगों को सजाया।रावण दहन के दौरान रावण के अलग अलग अंगों से धमाकों की आवाज के साथ रंग बिरंगी लपटों को देखकर लोगो ने खूब आनन्द उठाया।
नगरवासियो ने सेमारी गरबा मंडल के समस्त कार्यकर्ताओ के 10 दिवसीय गरबा कार्यक्रमो में सक्रियता को लेकर खूब सराहना की।साथ ही स्थानीय गरबा गायक कलाकारों का भी अभिवादन किया।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली