वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडलो के समन्वय समिति की बैठके संपन्न

वल्लभनगर , नितेश पटेल । भारतीय जनता पार्टी,उदयपुर देहात की वल्लभनगर विधानसभा के समस्त मंडलों की समन्वय समिति व संगठन सरंचना बैठक देहात जिला महामंत्री व वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी दीपक शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
इस दौरान भाजपा जिलामहामंत्री दीपक शर्मा ने बाँसड़ा,हिंता,खेरोदा, भींडर,वल्लभनगर,कुराबड़,मेनार में संगठनात्मक प्रवास कर वल्लभनगर विधानसभा के सभी मण्डलों की समन्वय बैठक में संगठन सरंचना, सेवा पखवाडा कार्यक्रम समीक्षा तथा फोटोयुक्त बूथ समिति व पन्नाप्रमुख हेतु आपसी विचार विमर्श कर संगठन हित मे उपयोगी निर्णय लिये गए।
गुरुवार को संपन्न हुई मंडलों की समन्वय समिति की बैठकों में देहात जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, जिला मंत्री भँवर भट्ट, जिला मंत्री बसन्ती रावत, मण्डल प्रभारी शम्भु सिंह, वल्लभनगर मण्डल अध्य्क्ष रूपगिरी गौस्वामी,मेनार अध्यक्ष विजयलाल मेनारिया,भींडर अध्यक्ष पुष्कर जोशी, कुराबड़ अध्यक्ष गंगाराम डांगी,पं.स. सदस्य रतनसिंह राठौड़,भरत व्यास, देहात मीडिया प्रभारी प्रदीप रावानी,आईटी प्रमुख कविता मेनारिया,दिलीप मेनारिया,जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!