गांधी जयंती ओर शास्त्री जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
बाँसड़ा । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ भीण्डर के स्काउट ट्रुप द्वारा राउमावि केदारिया में गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। स्थानीय विद्यालय के स्काउटर गणपतलाल मेनारिया ने बताया कि कार्यालय -निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार सभी स्काउट्स एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं ने एक साथ समूह स्वर में ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’, ‘दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल’ ‘धर्म एक वही सच्चा जगत को प्यार देवें हम’ गीतों का गायन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललिता चित्तौड़ा ने की। कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी सुलोचना राजक एवं रश्मि जैन व.अ. ने की। सर्व धर्म प्रार्थना सभा में स्थानीय विद्यालय के स्काउट विद्यार्थियों, अभिभावक के साथ ही स्थानीय विद्यालय के मोहनलाल राघोत, राधाकृष्ण चौबीसा, चेइन्द्रपाल सिंह, भारती शर्मा, बालूराम कुम्हार, कमलाशंकर एकलिंगदासोत, करुणा देवी चौबीसा, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलाशंकर ने किया।
इनपुट कन्हैयालाल मेनारिया