भीमपुर कल्ला कल्याण धाम में हवन यज्ञ अनुष्ठान के साथ नवरात्रि महोत्सव का हुआ समापन
कल्लाजी व बायण माता के जयकारों के साथ मंदिर शिखर पर बदली ध्वजा उदयपुर जिले के सेमारी नगर के निकटवर्ती गांव भीमपुर में स्थित कल्ला कल्याण धाम परिसर में आज रविवार को नवरात्रि महोत्सव के समापन को गादीपति महेंद्र सिंह शक्तावत के सानिध्य में पंडित खेमशंकर चौबीसा एवं सहयोगी पन्नालाल चौबीसा के मंत्रोच्चार के साथ हवन की पूर्णाहुति की गई।

साथ ही कल्लाजी व बायण माता के जयकारों के साथ मंदिर शिखर पर ध्वजा बदली गई। अंत मे कल्लाजी व बायण माता की महाआरती उतार कर प्रसाद वितरण के साथ नवरात्रि महोत्सव समापन हुआ। इस दौरान सेकड़ो भक्तजन मौजूद थे। महोत्सव के समापन की पूर्व संध्या पर रात्री जागरण के कार्यक्रम में भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनों की प्रस्तुतिया दी। जिसकी वजह से देर रात तक भक्ति रस से भरे भजनों पर भक्तजनों ने थिरकने का लुत्फ उठाया।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली