धर्म सभा एवं महापरसादी का आयोजन
गर्ग समाज मैवल छप्पन क्षेत्र का सम्मेलन एवं श्री हरि मंदिर स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव एवं अति विष्णु महायज्ञ बेणेश्वर धाम मैं दिनांक 27 /11/2022 से आरंभ होने जा रहा है इसी के निमित्त आज दिनांक 23/9/ 2022 बारोल जी मंदिर बरोड़ा मैं परम पूज्य गुरुजी 1008 श्री अच्युतानंद जी महाराज पीठाधीश्वर बेणेश्वर धाम के सानिध्य मे धर्म सभा एवं महा प्रसादी का आयोजन किया गया!
महंत श्री अच्युतानंद जी महाराज जी द्वारा अपने प्रवचन मैं गर्ग समाज का बेणेश्वर धाम गुरु गादी के प्रति सदियों से आस्था का केंद्र रहा है महाराज जी के श्री प्रवचन में गर्ग समाज द्वारा रासलीला मावजी महाराज के मूल स्थान शेषपुर मैं राधा कृष्ण की रासलीला एवं गोपियों का रोल अदा करता था जिससे अन्य समाज उनसे आशीर्वाद लेते थे!
महंत जी द्वारा भगवान गर्गाचार्य जी का जीवन परिचय बताते हुए स्वयं ठाकुर जी के कुल गुरु होने का सौभाग्य श्री गर्गाचार्य जी को मिला है

विष्णु महायज्ञ बेणेश्वर धाम यज्ञ कुंड में आहुति देने वाले कुल 7 कुंड की घोषणा (प्रति कुंड 51 हजार रुपए ) हुई एवं भगवान निष्कलंक की मूर्ति का लाभ समाज के श्री गजेंद्र जी गर्ग राठोडा ने दो लाख 51 हजार रुपए अदा करके धर्म का लाभ लिया एवं लगभग 101 कलश के साथ मातृशक्ति द्वारा शोभा यात्रा में शामिल होने की घोषणा की गई
समारोह में सलूंबर जिला संघ संचालक धर्म नारायण जी मोड राठोडा एवं बरोल जी मंदिर के व्यवस्थापक एवं श्री गौड़ समाज के अध्यक्ष श्री रामेश्वर जी जोशी के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ!कार्यक्रम मे उदबोधन फणीन्द कातनवाडा गजेन्द्र रठोडा मनोहर देवगाव का रहा । धन्यवाद हीरालाल करावली एवं कार्यक्रम का संचालन रमेश जी जाम्बुडा ने किया ।कार्यक्रम मे गेहरीलाल , शान्ति लाल अमरपुरा,देव राम बनोडा, शान्तिलाल झाडोल दातिसर से गंगाराम ऊकार लाल दोलत राम बम्बोरा,लक्ष्मण , शिव लाल रठोडा, अम्बा लाल, जगदीश दातरडी, कन्हैया लाल झाड़ोल, राकेश मेथुडी भगवती लाल कुण्डली गोरी शकर, वासु देव जेताणा मोहन डगार दिनेश कातनवाडा मदन रठोडा का सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक विनोद सलूंबर, मुकेश सलूंबर गोरधन, रमेश पानुंद,मांगी लाल, विजय कागदरा भगवती लाल जाम्बूडा, हेमन्त जाम्बूडा ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मातृशक्ति द्वारा बेणेश्वर धाम में प्रतिष्ठा महोत्सव के शोभा यात्रा में कलश लेने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लेने की घोषणा करना रहा।