कल्याणपुर में सीएलजी की बैठक
स्थानीय कस्बे के गांधी मैदान पर आयोजित सीएलजी की बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह की बैठक में आगामी दिनो में आ रहे त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति सोहार्द बनाये रखने हेतू बैठक आयोजित की गई बैठक असामाजिक तत्वों की चर्चा की गई। साथ ही गरबा मण्डल के आयोजक प्रशासन से स्वीकति लेकर कार्यक्रम का आयोजन करे जिससे शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक है ।

कस्बे में अनजान व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी थाने में देवे। साथ ही रात्रिकालिन में व्यापारियो से अपिल की गई घर या दुकान के बाहर उजाला रखे व हो सके तो सीसीटीवी कैमरे का प्रबन्ध किया जावे। बैठक में गणमान्य नागरिक उपस्थित नजर आये।
इनपुट : अशोक वैष्णव