उपरांत छात्र संसद का गठन , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदोडा में निर्वाचन
उदयपुर जिले के सेमारी तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय चंदोड़ा में विद्यार्थियों में नेतृत्व ,जिम्मेदारी एवम सर्वांगीण गुणों के विकास को दृष्टिगत रखते हुए नियमा नुसार निर्वाचन उपरांत छात्र संसद का गठन निर्विघ्नं संपन्न कराया गया। जिसमें कक्षा 12 के छात्र रोशन मीणा प्रधानमंत्री चुने गए और कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें उपप्रधानमंत्री रीना मीणा चुनी गई।

सांस्कृतिक मंत्री चंदा रेबारी, खेल मंत्री प्रमिला मीणा, प्रार्थना प्रभारी प्रकाश पटेल, स्वास्थ्य मंत्री विनेक पटेल, सफाई मंत्री सीमा प्रजापत, जल मंत्री महेंद्र पटेल, अनुशासन मंत्री प्रियंका पटेल वृक्षारोपण मंत्री सावन रेबारी के साथ ही माया कुमारी कमलेश मीणा, सुरेश मीणा भव्यराज सिंह शक्तावत, दिव्यराज सिंह शक्तावत, लोकेश मीणा आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया एवं विभिन्न प्रकार के पद दिए गए। इसके साथ ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान लोकेश कुमार जैन ने की मार्गदर्शन व्याख्याता प्रेमशंकर दर्जी ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन कालूलाल पटेल ने किया साथ ही इस अवसर पर मुकेश चौबीसा दीपक मेहता हरक लाल मीणा रामलाल मीणा शंकरलाल मीणा ने भी छात्र संसद चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न करवाने में अपनी सार्थक भूमिका निभाई। छात्रों में निर्वाचन प्रणाली की समझ अनु शासन एवं चहुमुखी विकास में यह गतिविधि सार्थक सिद्ध होगी ।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली