सेमारी थाना अधिकारी कर्मवीर सिंह की विदाई समारोह का पुलिस परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजन
उदयपुर जिले के सेमारी मे थानाधिकारी कर्मवीर सिंह की विदाई समारोह का आयोजन सेमारी थाना परिषर मे किया गया। व वृताअधिकारी राजेंद्र जैन द्वारा माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया वही स्थानीय थाना स्टाफ व पुलिस प्रशासन द्वारा थानाधिकारी को महाराणा प्रताप की तस्वीर भेटकर स्थानांतरण की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
वही ग्रामीणों द्वारा थानाधिकारी का पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया और इनके कार्यकाल मे बनी रही शांति तथा कानून व्यवस्था की सराहना की। पंचायत समिति सेमारी भंवर सिंह चारण उपप्रधान लाल सिंह मीणा जिला परिषद सदस्य विजय लाल कलासुआ उपसरपंच अरविंद सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कलाल भगवती रबारी अशोक खटीक सुरेश सुथार किशोर दर्जी नारायण भोई व अन्य जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों व पुलिस स्टाफ के द्वारा आयोजित स्वागत स्वरूप विदाई समारोह से थानाधिकारी अभिभूत हुए और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इनपुट : जितेंद्र पंचोली