भीलवाड़ा में धमाके के साथ गिरा स्कूल का कमरा,पीछे पानी भरा रहने से नींव हो गई थी कमजोर
भीलवाड़ा के रायला कस्बे में जनता कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल का एक कमरा मंगलवार सुबह अचानक तेज धमाके के साथ गिर गया। स्कूल के पीछे पानी भरा रहने के कारण इस कमरे की नीव कमजोर हो गई थी। इंस्पेक्शन के दौरान अधिकारियों ने इस कमरे को पहले ही लॉक करके सील कर दिया था। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। प्रधानाध्यापक एहसान अली ने बताया कि स्कूल के पीछे पानी भरने के हालातों के बारे में उच्च अधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया था। इसी के चलते इंस्पेक्शन के दौरान अधिकारियों ने इस कमरे को पहले ही लॉक करके सील कर दिया था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के बाद अचानक यह कमरा तेज धमाके के साथ गिर गया, इस दौरान स्कूल भी चल रहा था, लेकिन कमरा एक तरफ था और उस तरफ किसी का आना-जाना नहीं होता था। इसके चलते किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी बच्चे सुरक्षित है।
इधर स्कूल का कमरा गिरने की घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना के दौरान स्कूल में 73 बच्चे थे, जो सभी सुरक्षित है। अब जल्द ही मलबा हटवा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कमरा गिरने का पता लगते ही स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
