युवक ने किया सुसाइड : लिखा – ‘मुझे जीने नहीं दे रहे, पुलिस भी इसमें शामिल’,पुलिस 1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है

जैसलमेर में एक 20 साल के युवक ने हौद में कूदकर जान दे दी। हौद के पास एक लैटर ​भी मिला है। इसमें लिखा है कि जोधपुर का एक युवक उसे धमकी दे रहा है और उसे जीने नहीं दिया जा रहा है। इसमें फलोदी के मतोड़ा पुलिस भी शामिल है।

मामला जिले के भणियाण थाना इलाके के रातड़िया गांव के शिवनाथ सिंह नगर में मंगलवार शाम 6 बजे का है। रात करीब 8 बजे दूदाराम को भणियाणा की सीएचसी पर लाया गया। बताया जा रहा है कि युवक आरएलपी का कार्यकर्ता था। लैटर भी उसने हनुमान बेनीवाल के नाम लिखकर राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाए है। लिखा- राजस्थान की पुलिस 1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है।

इधर, युवक के मौत की सूचना मिलने के बाद आरपीएल कार्यकर्ता मंगलवार सुबह 10 बजे से भणियाणा सीएचसी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव उठाने से मना कर दिया।

भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया- हाल ही में मतोड़ा थाना (फलोदी) इलाके में किसी लड़की की गुमशुदगी का मामला आया था। उस मामले में मृतक दूदाराम को लड़की के साथ पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों और दूदााम को उसके मामा को सौंप दिया था। ऐसे में अंदेशा है कि इसी मामले को लेकर युवक परेशान हुआ होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। ​पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया- दूदाराम का शव घर में ही बने पानी के हौद में मिला था। मंगलवार सुबह मृतक के परिजन व RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे और मृतक के मौत के कारणों की जांच करने को कह रहे हैं।

मरने से पहले युवक का एक लेटर सामने आया है। इसमें लिखा- जोधपुर जिले के का एक युवक बार बार फोन-मैसेज कर परेशान करने कर रहा है। वह मुझे जीने नहीं दे रहा है। इसमें मतोड़ा पुलिस थाना अधिकारी और धमकी देने वाला दोनों शामिल है।

लैटर में लिखा- ‘नेताजी राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि लाख या 2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है।’

परिजन भेजने वाले थे दुबई, सीने पर हनुमान बेनीवाल का टेटू

दूदाराम अपने आप को हनुमान बेनीवाल का फैन मानता था। वह आरएलपी से बतौर कार्यकर्ता जुड़ा हुआ था। उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टेटू भी बनवा रखा था। ये भी सामने आया है कि परिजन उसे कामकाज के सिलसिले में दुबई भेजने वाले थे। ताकि वह राजनीति से दूर रहे।

इधर, इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- आरएलपी सदस्य दूदाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत दुखद खबर है। उन्होंने लिखा- मैंने इस मामले में राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!