बरोड़िया चौकी के समीप कार व ट्रक की भिड़ंत में एसएचओ व पुलिसकर्मी गंभीर घायल
गोगुंदा थाना क्षेत्र के बरोड़िया चौकी के पास गुरूवार को बारिश के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी । हादसे में कार सवार पिंडवाड़ा थाने के एसएचओ और एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए हैं , जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है । हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए । गोगुंदा पुलिस ने बताया कि बरोड़िया चौकी के पास हाईवे पर बारिश के दौरान पानी भर गया था । वहां से गुजर रही कार रिवर्स लेकर साइड से निकालने का प्रयास कर रही थी , इसी दौरान तेज रफ्तार में आए ट्रक ने कार के चपेट में ले लिया । इससे कार सवार गाड़ी में बुरी तरफ फंस गए । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । बमुश्किल दोनों गंभीर घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया । जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है । घायलों में एक पिंडवाड़ा थाने के एसएचओ और एक कांस्टेबल बताया जा रहे हैं ।
इनपुट : जितेन्द्र पंचोली