उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में छत का पंखा गिरने से मरीज की मौत,पत्नी बोली- नाक और होंठ पर लगी थी चोट; अस्पताल प्रशाशन ने कहा – हेड इंजरी नहीं, गंभीर बीमारी से मौत

उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । शहर के महाराणा भूपाल (MB) हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मौत पर बवाल हो गया। मरीज की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि हॉस्पिटल में छत का पंखा गिरने से पति की मौत हो गई। वहीं हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि पंखा गिरने से मरीज के हेड इंजरी नहीं हुई है। उसकी मौत गंभीर बीमारी की वजह से हुई है।

हाथीपोल पुलिस थाने के एएसआई दलपत सिंह ने बताया- चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के पिपलिया कला निवासी 49 साल के ओमप्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनकी पत्नी मुन्नीबाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका कहना था कि पति की तबीयत में सुधार था। पंखा गिरने से उन्हें चोट लगी। इसके बाद पति को आइसीयू में भर्ती कराया गया और उनकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी का कहना है कि हॉस्पिटल के मेडिसिन के 104 नंबर वार्ड में रविवार तड़के छत से पंखा गिर गया था। पंखा दो मरीजों के बेड के बीच गिरा था। इससे 11 नंबर बेड पर भर्ती उनके पति के नाक और होठों पर चोट लगी थी। इसके बाद उनका इलाज किया गया था। पत्नी का कहना है कि हादसे से पहले उनके पति ठीक थे। उनकी मौत चोट लगने की वजह से हुई है।

वहीं एमबी हॉस्पिटल प्रशासन का दावा है कि मरीज लंबे समय से टीबी और सांस की बीमारी से ग्रसित थे। निमोनिया भी हो रखा था। फेफड़ों में पानी भर गया था। उन्हें 22 अप्रेल को भर्ती किया गया था और वार्ड में ही ऑक्सीजन दी जा रही थी।

एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने कहा- पंखा गिरने की जानकारी मिलते ही मरीज का इलाज किया गया। डॉ. सुमन का कहना है कि पंखा गिरने से किसी प्रकार की हेड इंजरी नहीं हुई थी। पोस्टमॉर्टम में भी सिर में चोट लगने की पुष्टि नहीं हुई। मरीज सुबह तक होश में ही था। उनकी मौत बीमारी के कारण ही हुई है।

2
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!