रुपालो भारत रूपाली पंचायत का आगाज केलवा पंचायत से
मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा जन सेवा के कार्य – महेन्द्र कोठारी
कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर जागनाथ महादेव मंदिर में बैठक
केलवा मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से रुपालो भारत रूपाली आपणी केलवा पंचायत के क्षेत्र में जन सेवा के कार्य पर सर्व समाज व समस्त संगठनो, समस्त संस्थाओ के सहयोग से मुख्य ट्रस्टी महेंद्र कोठारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर जागनाथ महादेव मंदिर में वरिष्ठ जनो व युवाओ के साथ बैठक की गई। जिसमें विजन केलवा ग्रामपंचायत को कचरा मुक्त बने ,सभी का बिमा, एंबुलेंस सेवा ,मेडिकल चेकअप कैम्प, मंदिर पर साफ सफाई, व पेटिंग सलोगन, पशु पक्षियों के लिये दाना-पानी,पेड़पौधोंलगवाना,निधनं परिवार की बेटियों की शादी करवाना, निर्धन परिवार को कपडे वितरण,खेल के आयोजन व खेल के प्रति जागरुकता,केलवा मे वाचनालय,व योग क्लास की व्यवस्था,प्लास्टिक मुक्त केलवा, आदी कार्य योजनाओं का मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा जन सेवा के कार्य की रूपरेखा समस्त केलवा ग्राम वासियों को बताई गई। जिस पर समाजसेवी कैलाश जोशी, पर्यावरण विकास संस्था के अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कमल खण्डेलवाल ने कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विचार रखे और बताया कि ये योजनाएं भविष्य में अन्य पंचायतों में आदर्श स्थापित करेगी। इस अवसर पर बाबूलाल कोठारी ,शंभू लाल सोनी, देवीलाल सिंधल, अम्बालाल पालीवाल, महेंद्र कोठारी अपेक्स , रामलाल तेली ,सुरेश साखला,बसंत कोठारी ,मोहन लाल पालीवाल,राजेन्द्र कोठारी,प्रकाश चपलोत,राजकुमार पालीवाल, हेमराज सिंधल,हरिश राव,राजु भाई जौलाई, निर्भय नारायण पुरोहित,अनिल पालीवाल,लक्ष्मण सावरिया, रतन सावरिया, सोनु सिगर,दिनेश चंदेल, केलाश पटवा,केलाशतैली,मुकेश,रमेश चंद्र बोराणा,हिरालाल पालीवाल,जितेन्द्र कोठारी,महेंद्र रेगर,विजय सिंह राठौड़, रमेशचंद्र देवडा,महावीर बोहरा,भावेश मेहता,भगवान लाल रेगर, शंकर तैली,विनोद पालीवाल, लालू राम सिंधल,दिनेश पालीवाल,प्रमोद रेगर,धर्मराज माली,सुनिल साहु, शंकर तेली,अनिल कोठारी, मनीष गांग,हरीराम लक्षकार,मेघराज भील,रमेशचंद्र लक्षकार,तिलकेश पालीवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मंच संचालन सुरेश कुमार सोनी व आभार व्यक्त कमलेश पालीवाल ने किया।