अनिल व्यास की अध्यक्षता वाले राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ ( आरएसओए ) की मान्यता को बहाल करने की मांग 

जयपुर,डीपी न्यूज ,कन्हैयालाल मेनारिया ।  राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ (आरएसओए) के अध्यक्ष अनिल व्यास ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्षा डॉ. पीटी उषा को पत्र लिखकर आरएसओए को मान्यता देने के अपने पूर्व के निर्णय दिनांक – 31.12.2024 पर पुनर्विचार की मांग की है। ज्ञात रहे कि आईओए ने 26 नवम्बर 2024 को नियुक्त एकल सदस्यीय फेक्ट फाइंडिंग कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर एक जनवरी 2025 को राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ में अनिल व्यास की अध्यक्षता वाले राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ की मान्यता समाप्त करते हुए तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले गुट को आरएसओए के रूप में मान्यता प्रदान कर दी थी।

अनिल व्यास ने पिछले दिनों हॉकी राजस्थान के संबंध में राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले का हवाले देते हुए आईओए अध्यक्ष से अपने निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की है। व्यास ने कहा है कि अरुण सारस्वत हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष हैं, जो न तो राजस्थान खेल कानून – 2005 के तहत रजिस्टर्ड संस्था है और न ही उसे राजस्थान राज्य खेल परिषद से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अब तो न्यायालय ने भी अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया है। व्यास ने कहा कि एक अपंजीकृत संस्था से जुड़े व्यक्ति के द्वारा आरएसओए के चुनाव को करवाना भी अवैध है तथा उसको आरएसओए में कोषाध्यक्ष बना रखा है।

अनिल व्यास ने पीटी उषा को लिखे अपने पत्र में नेशनल स्पोर्ट्स कोड के प्रावधानों और दिल्ली उच्च न्यायालय तथा भारतीय कबड्डी संघ में प्रशासक रहे जस्टिस एसपी गर्ग के आदेशों का हवाला देते हुए राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद पर तेजस्वी सिंह गहलोत के चयन पर भी सवाल खड़े किए हैं तथा कहा है कि जो व्यक्ति जिला कबड्डी संघ में नहीं रह सकता है वह आरएसओए के अध्यक्ष पद पर कैसे बन सकता है ।

व्यास ने आईओए अध्यक्ष से उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अपने पूर्व में लिए निर्णय पर पुनर्विचार कर अनिल व्यास की अध्यक्षता वाले राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ (आरएसओए ) की मान्यता बहाल करने की मांग की है।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!