राज्य बजट में उदयपुर और सलूंबर के लिए की बड़ी घोषणाएं : ऋषभदेव में ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट पर होगा काम,गोगुंदा में सेंटेलाइट अस्पताल-ट्रोमा सेंटर बनेगा;उदयपुर में खुलेगा इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस

उदयपुर,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । राज्य बजट में आज विधानसभा में वित्त मंत्री डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कई घोषणाएं की है। इसमें उदयपुर संभाग के आदिवासी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक और इको टूरिज्म साइट्स के विकास को लेकर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा की है। उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस खोलने का भी ऐलान किया गया ।बजट पेश करते हुए दीया कुमारी ने कहा- राज्य में 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा। ऐतिहासिक धार्मिक और इको टूरिज्म साइट्स को शामिल किया गया है। इसमें बांसवाड़ा जिले की त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम, प्रतापगढ़ जिले की सीता माता अभ्यारण, उदयपुर जिले के ऋषभदेव, प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर मंदिर, चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया आदि को सम्मिलित करते हुए 100 करोड़ रुपए ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा। राज्य बजट में आज विधानसभा में वित्त मंत्री डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कई घोषणाएं की है। इसमें उदयपुर संभाग के आदिवासी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक और इको टूरिज्म साइट्स के विकास को लेकर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा की है। उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस खोलने का भी ऐलान किया गया। बजट पेश करते हुए दीया कुमारी ने कहा- राज्य में 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा। ऐतिहासिक धार्मिक और इको टूरिज्म साइट्स को शामिल किया गया है। इसमें बांसवाड़ा जिले की त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम, प्रतापगढ़ जिले की सीता माता अभ्यारण, उदयपुर जिले के ऋषभदेव, प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर मंदिर, चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया आदि को सम्मिलित करते हुए 100 करोड़ रुपए ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा।
उदयपुर और सलूंबर के लिए की बड़ी घोषणाएं एक नजर में
- उदयपुर के अमरखजी महादेव क्षेत्र में लेपर्ड कंजर्वेशन रिर्जव बनाया जाएगा।
- उदयपुर में आवासीय फ्लेट की योजना दी।
- उदयपुर में हॉफ ऑन हाफ बस सेवा शुरू की जाएगी
- उदयपुर, जयपुर और जोधपुर में वैदिक गुरूकुल और वैदिक पर्यटन केंद्र की स्थापना की जाएगी
- उदयपुर में पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की घोषणा
- उदयपुर में Lacrosse Academy की घोषणा
- उदयपुर में 120 बेड का Spinal Injury Centres खोला जाएगा
- उदयपुर में नवीन दुग्ध संयंत्र खोला जाएगा
- सलूंबर उप कारागृह को जिला कारागृह में प्रमोट करेंगे
- सलूंबर में साइबर पुलिस थाना खुलेगा
- सलूंबर में जिला एवं सेशन न्यायालय
- सलूंबर में रोडवेज बस स्टैंड कार्य
- सलूंबर में खेल स्टेडियम दिया
- सराड़ा कॉलेज में नवीन विषय खुलेगा
- गोगुंदा से रामपुरा वाया मजावद-धार होकर नया रोड बनाया जाएगा, इस पर 65.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- भारोड़ी से पलाना कलां होकर छोटी खेड़ी-मोटी खेड़ी होते हुए भानसोल एनएच तक सड़क बनाई जाएगी जिस पर 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- भींडर से पाणुंद-फिला, भंवरासिया से कुराबड़ एमडीआर सड़क का पुर्ननिर्माण और चौड़ाईकरण करीब 35 किलोमीटर का कार्य, लागत 70 करोड़ रुपए
- रामगिरी पहाड़ी बड़गांव को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेंगे
- पानेरियों की मादड़ी में आवासीय योजना 200 फ्लेट की
- झाड़ोल और कोटड़ा में रोडवेज बस स्टैंड संबंधी कार्य करेंगे
- उदयपुर के नवरत्न कॉम्पलेक्स में सीवरेज लाइन और कनेक्शन का कार्य करेंगे
- उदयपुर में नाईट टूरिज्म और हैरिटेज को बढ़ावा देने पर काम होगा
- उदयपुर में ट्रेवेल् मार्ट की स्थापना की जाएगी जिसके जरिए पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा
- उदयपुर के जगत शिरामेणि मंदिर के जीर्णोद्वार पर काम किया जाएगा
- कानोड़ में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा
- गोगुंदा सामुदायिक केंद्र सेटेलाईट अस्पताल में क्रमोन्नत
- गोगुंदा में ट्रोमा सेंटर खोला जाएगा
- उदयपुर के बलीचा फोरलेन फ्लाईओवर निर्माण कार्य, 50 करोड़ लागत
- उदयपुर में खुला बंदी शिविर (पेट्रोल पंप)
- उदयपुर में कल्याणपुरा और सुरानी में एनीकट निर्माण
- मावली के खरताना बांध के निर्माण और मरम्मत कार्य
जनजाति क्षेत्र के लिए घोषणाएं
- टीएसपी फंड की राशि 1750 करोड़ करने की घोषणा।
- प्रदेश के पिछड़े 35 ब्लॉक में 75 करोड़ का प्रावधान कर गुरु गोलवलकर योजना लागू होगी
- नए जिले सलूंबर में जिला स्तरीय कार्यालय के लिए बजट की घोषणा
- उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की घोषणा
- सलूंबर सहित बनाए नए जिलों में जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए बजट देने की घोषणा की, इन 8 नए जिलों के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
- स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के नाथद्वारा के शहरी क्षेत्रों को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
- नगरीय क्षेत्रों में लीज राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर ब्याज पेनल्टी में छूट मिलेगी।
- परिवार के सदस्यों के पक्ष में पावर ऑफ अटर्नी पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट का लाभ माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पोता-पोती, पति-पत्नी के साथ-साथ बहू, नाती और नातिन को भी दिया जाएगा।
- पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी गई 50 लाख तक की संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- 2500 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां, जीएसएस खोली जाएंगी। नए 8 जिलों में क्रय विक्रय सहकारी संघ, केवीएसए खोले जाएंगे
- गौशालाओं में प्रति पशु अनुदान को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपए प्रति पशु करने की घोषणा।
- प्लास्टिक उपयोग रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में स्टील के बर्तन बैंक बनेंगे। एक लाख रुपए दिए जाएंगे ग्राम पंचायत को। पहले चरण में एक हजार ग्राम पंचायत में बनेंगे बर्तन बैंक।
- एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 5 हजार लागत के कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- एफपीओ के 100 सदस्य किसानों को इजराइल और राज्य के बाहर 5000 किसानों को भ्रमण पर भेजा जाएगा।
- अगले साल ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक समिट का आयोजन होगा।
- प्रत्येक पंचायत पर अटल ज्ञान केंद्र बनाएंगे। पहले चरण में 3 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले पंचायत केंद्रों पर यह केंद्र बनेंगे।
विधायकों की उम्मीदें जो शेष रह गई
- उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एमबी अस्पताल के जनाना अस्पताल के नए भवन निर्माण की मांग रखी थी जिस पर घोषणा नहीं हुई। साथ ही आयड़ पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत नहीं हुई।
- उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा की और टीडी में तकनीकी कॉलेज खोलने की मांग अधूरी रही
- वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी की डबोक एयरपोर्ट और कीर की चौकी में पुलिस चौकी खोलने की मांग अधूरी रही
घोषणाएं ये भी की
- जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए 10 लाख रुपए से प्रत्येक विधानसभा में विधायक जनसुनवाई केंद्र बनेगा। एमएलए लैड स्कीम के तहत बनेगा।
- हर विधायक को लैपटॉप दिया जाएगा।
- सभी पीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगेगी
- सभी संभाग मुख्यालय पर बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं के लिए 50 बेडेड सरस्वती होम बनेंगे
- सभी जिला अस्पतालों में डायबिटिक क्लिनिक खुलेंगे। सभी पीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगेगी।
- आंगनवाड़ी में सप्ताह में 5 दिन दूध दिया जाएगा। 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा।
- 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा।
- 5 हजार उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे।
- देवस्थान विभाग की और से 6000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से जबकि 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
- देवस्थान विभाग के मंदिरों में भोग की राशि 3000 और पुजारियों का मानदेय 7000 होगा।
- युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी।
- राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी।
- 12 हजार 50 करोड़ की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना लागू होगी।