सरकारी इंजीनियर के उदयपुर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी,16 प्लॉट और करोड़ों की संपत्ति का मालिक ; इनकम से 200 प्रतिशत ज्यादा प्रॉपर्टी मिली

जयपुर,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । जयपुर एसीबी ने जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Xen) के ठिकानों पर छापेमारी की है। अब तक की सर्च में इंजीनियर के पास उसकी इनकम से 200 प्रतिशत ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है। एसीबी के डीजी रवि प्रकाश ने बताया कि आरोपी दीपक मित्तल के जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और हरियाणा के फरीदाबाद के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।

दरअसल, एसीबी को इंजीनियर के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद एसीबी ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शनिवार देर रात सर्च शुरू किया। जो रविवार सुबह भी चल रही है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी जब से नौकरी पर लगा तब से आय से 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए की संपत्ति अधिक अर्जित की है।

डीजी ने बताया कि कार्रवाई के लिए 12 से अधिक टीमें बनाई गई हैं। रविवार सुबह एसीबी की टीम दीपक कुमार के ऑफिस भी पहुंची। वहां भी सर्च शुरू कर दिया गया है। एसीबी को जानकारी मिली थी की आरोपी दीपक ने अपना कुछ पैसा फरीदाबाद में भाई के यहां पर भी लगाया है।

इस पर टीम को फरीदाबाद भेजा गया है। मित्तल के पास जो प्रॉपर्टी और कैश ज्यादा मिला है वो उसकी आय से करीब 203 प्रतिशत अधिक है। सर्च के दौरान एसीबी अधिकारियों को 16 प्लॉट के डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं। इनमें निर्माण में करोड़ों रुपए भी खर्च किए गए हैं। सर्च में दर्जनों बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज चेक बुक और लॉकर की जानकारी सामने आई हैं।

इन 6 ठिकानों पर सर्च जारी

  1. हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 21 स्थित दीपक कुमार के भाई अंकुर मित्तल के घर नम्बर 952 पर एसीबी पहुंची।
  2. उदयपुर में मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 2 स्थित राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) के ऑफिस भी टीम पहुंची।
  3. उदयपुर के कलडवास में 9 संपत्तियों पर भी एसीबी टीम पहुंची।
  4. जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग विधुत खंड द्वितीय के ऑफिस में एसीबी की टीम पहुंची।
  5. जोधपुर में स्थित दीपक कुमार मित्तल के निवास स्थान पर टीम पहुंची
  6. जयपुर के बरकत नगर स्थित मकान नम्बर 490ए एसीबी पहुंची।

 

2
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!