भाजपा विधायक के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र में बाटे जा रहे पर्चे : पर्चो में विधायक को हिस्ट्रीशीटर, किलर और तस्कर तक बताया ; विधायक बोले – बदनाम करने की साजिश

डीपी न्यूज नेटवर्क,वल्लभनगर । उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उदयलाल डांगी के खिलाफ रात के अंधेरे में पर्चे फेंके जा रहे हैं। इनमें विधायक को अतिक्रमण करने वाला, हिस्ट्रीशीटर, हत्या का आरोपी और तस्कर बताया जा रहा है। पुलिस ने पर्चे फेंकने वाले को पकड़ने के लिए सीसीटीवी भी लगवाए लेकिन आरोपी पकड़ से दूर है। मामले पर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा- मैं जनता की सेवा और विकास को लेकर काम कर रहा हूं। मेरा फोकस इसी पर है। पर्चे बांटकर मुझे बदनाम किया जा रहा है। निवेदक में पटेल समाज लिखा हुआ है, जबकि पटेल समाज मेरा अपना है। यह साजिश विपक्षी नेताओं की है। पहली बार हाथ से लिखे और अब टाइप किए हुए पर्चे बांटे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा नवानिया गांव में पर्चे बंटे हैं।

जानकारी के अनुसार बीते 5 महीने से हर महीने में 2 बार सामने आ रहे हैं। अज्ञात लोग वल्लभनगर के गांवों में रात में इस तरह के पर्चे फेंक कर जा रहे हैं। कल मिले पर्चे में विधायक पर कर्मचारियों से मासिक बंधी लेने के आरोप हैं।

विधायक उदयलाल डांगी पिछले पांच महीनों से पर्चे बांटने वाले बदमाशों से परेशान हैं। अज्ञात लोग रात के अंधेरे में वल्लभनगर कोर्ट परिसर, रूंडेड़ा और नवानिया गांव की गलियो में यह पर्चे फेंके जा रहे हैं। दो पेज के पर्चे में विधायक उदयलाल डांगी के खिलाफ अशिष्ट शब्दों का प्रयोग करते हुए जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की है।

विधायक को किसानों की जमीनों पर कब्जा करने वाला, हिस्ट्रीशीटर, हत्या का आरोपी, तस्कर बताया जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर महीने में पहली बार पर्चे बंटे तो विधायक के पीए हेमंत चौबीसा ने अज्ञात के खिलाफ वल्लभनगर थाने में रिपोर्ट दी थी।

इसके बाद से पर्चे फेंकने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए वल्लभनगर तहसील परिसर में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए। यहां पहले पर्चे मिले थे। हालांकि पुलिस अभी किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।

वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने इस मामले पर कहा- विधायक की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश की जा रही है। विशेष जगहों पर हमने सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। आरोपी पकड़ में नहीं आया है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!