मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में नारकोटिक्स विभाग की कार्यवाही : 58 किलो अफीम की सीज ; RTI कार्यकर्त्ता ने की थी शिकायत

चित्तौड़गढ़,डीपी न्यूज नेटवर्क ।  मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में करोड़ों रुपयों के साथ साथ भक्त अपनी श्रद्धा के हिसाब से अफीम भी चढ़ाते है। यह एकत्रित हुई अफीम को केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग ने अपने कब्जे में लिया है।

यहां नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ़ से नारकोटिक्स की 2 टीमें गुरुवार को मंदिर पहुंची और लगभग 58 किलो से ज्यादा अफीम को कब्जे में लिया। यह अफीम गर्भगृह के नीचे बने तहखाने में रखी हुई थी। इस दौरान मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

वहीं, इस पूरे मामले में मंदिर मंडल के CEO और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने बात करने से साफ इनकार कर दिया। अफीम को तोलने के लिए विभाग की टीम इलेक्ट्रॉनिक कांटे लेकर आई थी, जिससे करीब 4 घंटे तक चली कार्रवाई में अफीम को तोला गया और कागजी कार्रवाई पूरी की गई।

मंडफिया स्थित कृष्णधाम में कई तरह के चढ़ावे आते है। मेवाड़ और मालवा में अफीम की अच्छी उपज होने की मन्नत पूरी होने के बाद किसान उसका कुछ हिस्सा भगवान श्री सांवरा सेठ को चढ़ाते है। भक्त किसान प्लास्टिक की थैलियों में थोड़ी सी अफीम भंडार में चढ़ाते है और यह परम्परा लंबे समय से चली आई है। काफी समय से इसकी शिकायतें मिल रही थी।

गर्भगृह के नीचे तहखाने में रखी अफीम को सीज करने के लिए गुरुवार को नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ़ से नारकोटिक्स की 2 टीमें मंदिर पहुंची। लगभग 4 घंटे की कार्रवाई करते हुए टीम ने लगभग 58 किलो से ज्यादा की अफीम सीज की। इस बारे में जब मंदिर मंडल की CEO और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया। उनका कहना था कि इसकी जानकारी सिर्फ नारकोटिक्स विभाग ही देगा। बता दे कि इस कार्रवाई के दौरान एडीएम प्रभा गौतम मौजूद थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने वाले विभाग का हवाला देते हुए बात करने से इनकार कर दिया।

करीब दो-तीन साल पहले तक इस अफीम को मंदिर के पुजारी खुद के लिए यूज करते थे। साथ ही विशिष्ट भक्तों को भी प्रसाद के रूप में देते थे। मंदिर की यह खबर काफी चर्चा में रहा था। बाद में अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अफीम को अपने कब्जे में लेना शुरू किया और उसे तहखाने में रख दिया। लेकिन इसकी शिकायत किसी RTI कार्यकर्ता ने नारकोटिक्स विभाग को कर दी। एक पत्र में इसकी शिकायत की गई। जिसके बाद यह अफीम सीज कर ली गई।

यह भी जानकारी मिली है कि भविष्य में चतुर्दशी ‎पर पुलिस की निगरानी में भंडार से निकलने वाली अफीम को वजन करके पुलिस को‎ सौंपा जाएगा। इस अवसर पर मंदिर मंडल सदस्य अशोक शर्मा एवं संजय कुमार‎ मंडोवरा प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय‎नंदकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी एवं सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।‎

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!