श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव समारोह का आयोजन,

डीपी न्यूज़ नेटवर्क,उदयपुर,कन्हैयालाल मेनारिया । विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज एवं मंदिर समिति केदारिया के तत्वाधान में श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव समारोह श्री विश्वकर्मा मंदिर केदारिया में आयोजित हुआ कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के मुख्य आथित्य में हुआ । रात्रि में भजन संध्या का आयोजन का आयोजन रहा तथा सुबह हवन कर एवं विधि विधान से पूर्णाहुति दी गई तत्पश्चात समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।
जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने निम्न निर्णय लिए जिसमें
- जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने फैसला लिया है कि अगर कोई लड़का या लड़की गैर समाज में शादी करता है तो माता-पिता उन्हें अपने घर या गांव में नहीं आने देंगे। अगर माता-पिता खुद सहमति से ऐसी शादी कराते हैं तो वे भी समाज के दोषी माने जाएंगे। समाज और गांव के लोग ऐसे माता-पिता का साथ नहीं देंगे।
- शादी के समय जाजम पर अधिकतम 5 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी ही पहनाई जाएगी। बाहर से आने वाले मेहमान भी इसी नियम का पालन करेंगे।
- शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट नहीं होगा। ऐसे फोटो युक्त तस्वीरें भी नहीं लगाई जाएंगी। दूल्हे को दाढ़ी बनवानी ही होगी। दाढ़ी के साथ शादी या तोरण पर खड़ा होना सख्त मना रहेगा। प्री-वेडिंग और दाढ़ी के साथ शादी पर पूरी तरह रोक रहेगी। बालक-बालिका और उनके माता-पिता इसके दोषी माने जाएंगे।
- सगाई नानी-कानी रिश्तों में नहीं होगी। पहले से सोच समझ कर सगाई करने के बाद अगर कोई उसे तोड़ना भी समाज में अपराध माना जाएगा। अगर कोई सगाई तोड़ता है तो उसे समाज का दोषी माना जाएगा। शादी की रस्म के बाद बालक-बालिका को छूट-चिट्ठी नहीं दी जाएगी। किसी भी तरह का विवाद होने पर समाज समझाइश करेगा!